लखीमपुर खीरी:जिले में रविवार को एडीओ पंचायत रामचंद्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें रामचंद्र ने लिखा है कि उन पर लखीमपुर के सीडीओ अरविंद सिंह का काफी दबाव था, जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने को मजबूर हैं.
ADO पंचायत ने किया सुसाइड. सीडीओ पर दबाव डालने का आरोप
वहीं मृतक रामचंद्र के भतीजे ने सीडीओ अरविंद सिंह पर आरोप लगाए हैं कि वह रामचंद्र को हर समय बुला लिया करते थे. यहां तक कि हमारे यहां एक परिजन की मौत हो जाने पर भी चाचा को जाने नहीं दिया गया था. इससे परेशान होकर चाचा ने आत्महत्या कर ली. भतीजे ने सीडीओ अरविंद सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
- रामचंद्र नीमगांव थाना क्षेत्र के बेहजम ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी थे.
- रामचंद्र को कुछ दिन पहले ही एडीओ पंचायत का चार्ज दिया गया था.
- सुसाइड नोट में रामचंद्र ने सीडीओ पर दबाव डालने का आरोप लगाया है.
- रामचंद्र के भतीजे ने भी सीडीओ अरविंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम ने घटनास्थल का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है. पैनल के तहत पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि चाहे कोई भी हो, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.