लखीमपुर खीरी: किसान आंदोलन को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. खीरी जिले में भी किसानों से संवाद करने के लिए एडीजी फायर विजय प्रकाश और आईजी लक्ष्मी सिंह कैंप लगाए हुए हैं. एडीजी मुख्यालय पर कैम्प कर पुलिस व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है.
किसान आंदोलन को देखते हुए कैम्प कर रहे अफसर
किसान आंदोलन की संवेदनशीलता को देखते हुए यूपी में वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन अधिकारियों को संबंधित जिलों में अगले आदेश तक कैंप करने के आदेश मिले हैं. इसके तहत खीरी में भी एडीजी विजय प्रकाश कैम्प लगाकर हालात की निगरानी कर रहे हैं.
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन की आग यूपी में न फैले, इसको लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर है. खीरी में एडीजी फायर विजय प्रकाश लगातार कैम्प लगाए हुए हैं. खीरी में किसान आंदोलन की निगरानी के लिए विशेष रूप से भेजे गए एडीजी फायर विजय प्रकाश ने कहा कि पुलिस किसी किसान को परेशान नहीं कर रही, बल्कि किसान आंदोलन की आड़ में कहीं कोई अराजक तत्व न घुस आए, इसको लेकर संवाद और निगरानी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों और सार्वजनिक जगहों पर किसान चौपाल लगाई जा रही है. संवाद से ही किसी समस्या का समाधान निकलता है. प्रशासन किसानों से बराबर बात कर रहा है. संवाद किया जा रहा है, ताकि किसी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़े.