लखीमपुर खीरी: जिले में दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थित में मौत (Lakhimpur two real sister murder) के मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law and Order Prashant kumar) ने संज्ञान लेते हुए दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों की हत्या के बाद लाश को पेड़ पर लटकाया गया. आरोपी और लड़कियां आपस में दोस्त थे. आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर ले गए थे. पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने रेप और हत्या का मामला छिपाने के लिए दोनों के शवों को पेड़ से लटका दिया था, ताकि लोगों को ये लगे कि दोनों ने सुसाइड कर लिया है.
परिजनों ने एक नामजद और तीन अज्ञात युवकों पर अपहरण कर दोनों बहनों से रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को कर लिया गया है. लखीमपुर में दलित बेटियों की हत्या और दुष्कर्म के आरोपी जुनैब को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान जुनैब को गोली लगी. पुलिस के मुताबिक, वारदात के गवाह मौजूद हैं. आरोपी परिवार के पडोसी हैं. सभी आरोपी दोस्त हैं. आरोपियों के नाम जुनैद, सोहैल, आरिफ़, हफ़ीज़, करीमुद्दीन और छोटे है. छोटे मौके पर मौजूद नहीं था.
जिले में दो सगी दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिले. परिजनों ने दो युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले एक आरोपी को हिरासत में लिया है. दोनों बहनों की हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गयी है.
निघासन कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को गन्ने के खेत से दो सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. परिजनों ने बाइक सवारों पर नाबालिग किशोरियों को घर से अगवाकर मारकर लटकाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईजी लक्ष्मी सिंह भी लखनऊ लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं.
पढें- लखीमपुर मामले में एक आरोपी हिरासत में, पेड़ से लटकी मिली थी 2 दलित बहनों की लाश