लखीमपुर खीरी: प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का चाबुक मितौली कस्बे के उन्नति हॉस्पिटल पर चला दिया है. एक माह पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर मितौली कस्बे में संचालित हो रहे अवैध अस्पतालों को सीज करने की नोटिस जारी करने के बावजूद भी हीला-हवाली बरती गई, जिसके चलते आज अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई.
मरीज की मौत के बाद चेता लखीमपुर प्रशासन, अवैध अस्पताल को किया सीज - स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
जिला लखीमपुर खीरी के कस्बा मितौली में अवैध रूप से दर्जनों अस्पताल और लैवेटरी संचालित हैं, जिसको लेकर के कई बार स्वास्थ्य विभाग से इसकी शिकायत की गई. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिलाधिकारी ने दोनों अस्पतालों को सीज करने के आदेश दिए थे पर फिर भी नहीं किए गए.
दरअसल, जिला लखीमपुर खीरी के कस्बा मितौली में अवैध रूप से दर्जनों अस्पताल और लैवेटरी संचालित हैं, जिसको लेकर के कई बार स्वास्थ्य विभाग से इसकी शिकायत की गई. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिलाधिकारी ने दोनों अस्पतालों को सीज करने के आदेश दिए थे पर फिर भी नहीं किए गए.
वहीं शनिवार को इसी अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई, तो उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद प्रशासन सकते में आया और उसने कार्रवाई करते हुए उन्नति हॉस्पिटल को फोर्स की मौजूदगी में सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है लेकिन एक महीने पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी कार्रवाई में लेट-लतीफी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता है.