लखीमपुर खीरीः जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के कस्बे में ढाई साल की बच्ची के साथ पड़ोस के रहने वाले एक बुजुर्ग ने दुराचार किया. दोनों अलग-अलग धर्मों के हैं. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार के दिन की है. जिसकी तहरीर पुलिस को रात के समय मिली. जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो और सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
सिंगाही कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली ढाई साल की बच्ची रोज पड़ोसी के घर खेलने चली जाती थी. शनिवार दोपहर भी बच्ची करीब एक बजे अपने साथियों के साथ आरोपी के घर रोजाना की तरह खेलने गई थी. बताया जा रहा है कि घर से जाने के थोड़ी देर बाद जब बच्ची वापस लौटी तो रोती बिलखती हुई आई. बच्ची की मां ने जब पूछा तो कुछ बता नहीं पाई. इसी ऊहापोह में दोपहर से शाम हो गई. बच्ची का रोना लगातार जारी रहा, तो परिजन परेशान हो गये. बच्ची की मां ने जब बच्ची के प्राइवेट पार्ट देखे तो उनके होश उड़ गये.