लखीमपुर खीरी: रविवार को सीएमओ ऑफिस में तैनात चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मचारी का शव पंखे से लटकता पाया गया. मृतक की मां का आरोप है कि तीन महीनों से बेटे को सस्पेंड किया गया था और सैलरी भी नहीं मिल रही थी.
मामला लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. मिश्राना चौकी इलाके के हाथीपुर कोठार निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार जलोटा का शव घर में पंखे से लटकता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मृतक की मां मीनू देवी ने बताया कि शनिवार को अनिल एक ऑफिस के कर्मचारी के दाह संस्कार में नौरंगाबाद गया था. वहां पर अनिल ने अपने सस्पेंशन को लेकर ऑफिस के एक बाबू से बहाली के लिए कहा तो बाबू ने नकारात्मक उत्तर दिया.