उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आर्यावर्त बैंक ने बढ़ाया हाथ - वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम

आर्यावर्त बैंक ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हाथ बढ़ाया है. आर्यावर्त बैंक के यूपी चेयरमैन एसबी सिंह ने लखीमपुर खीरी में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि बैंक किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके.

up chairman of aryavart bank, aryavart bank, aryavart bank in lakhimpur kheri, lakhimpur kheri news, किसानों की आय दोगुनी, आर्यावर्त बैंक,  आर्यावर्त बैंक के यूपी चेयरमैन एसबी सिंह, वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आर्यावर्त बैंक ने बढ़ाया हाथ.

By

Published : Jan 18, 2020, 11:07 PM IST

लखीमपुर खीरी:आर्यावर्त बैंक ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार के साथ मिलकर किसानों से हाथ मिलाया है. आर्यावर्त बैंक के यूपी चेयरमैन एसबी सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि किसानों की आय दोगुनी सिर्फ खेती की उपज से नहीं बल्कि खेती के साथ कोई उद्यम चलाने से होगी. इसके लिए आर्यावर्त बैंक किसानों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे ग्रामीण भारत की आय दोगुनी हो सके.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते आर्यावर्त बैंक के यूपी चेयरमैन.

ग्रामीण भारत की आय दोगुनी होनी जरूरी
आर्यावर्त बैंक के यूपी चेयरमैन एसबी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को फाइव ट्रिलियन इकोनॉमी में शामिल करना चाहते हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी यूपी को एक ट्रिलियन इकोनॉमी में शामिल करने का वादा कर रहे है. इसमें जरूरी है कि ग्रामीण भारत की आय दोगुनी हो.

किसानों को करना होगा मल्टीएक्टिविटी काम
उन्होंने कहा कि सिर्फ खेती पर आश्रित रहकर किसान या ग्रामीणों की इनकम डबल नहीं होगी. उसके लिए जरूरी है मल्टीएक्टिविटी काम. हमें ग्रामीण भारत के लोगों को इंटरप्रेन्योर बनाना होगा.

किसानों को दुर्घटना बीमा दे रहा बैंक
एसबी सिंह ने कहा कि आर्यावर्त बैंक स्टार योजना लागू कर हम ग्रामीण परिवार के सभी लोगों के हाथों को काम देना चाहते हैं. बैंक हर किसान का फ्री रजिस्ट्रेशन कर रही है, जिससे उसको एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके. उन्होंने बताया कि आर्यावर्त बैंक हर ऋण खाते पर दो लाख का दुर्घटना बीमा भी दे रहा है, जिससे किसी दुर्घटना के समय किसान परिवार को मदद मिल सके.

... ताकि रुकने न पाए किसानों का आर्थिक विकास
आर्यावर्त बैंक के यूपी चेयरमैन ने कहा कि डिफाल्टर, केसीसी और लोन लेने वालों के लिए बैंक वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम भी चला रही है, जिससे कुछ बैंक मदद करें और कुछ किसान पैसा जमा करें, जिससे उनका आगे का आर्थिक विकास न रुक सके.

मार्च में लगेगा एटीएम
चेयरमैन एसबी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि हम यूपी कि करीब 26 ब्रांचों में मार्च-अप्रैल तक ऐसे एटीएम मशीन लगा देंगे, जिसमें लोग पैसा निकाल भी सकेंगे और जमा भी कर सकेंगे. इससे बैंक कर्मियों पर भी बोझ कम होगा और लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: विस्थापित परिवार सम्मान में बोले सांसद अजय मिश्रा, कांग्रेस देश में भ्रम फैला रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details