लखीमपुर खीरी:थाना मितौली क्षेत्र में हरगांव मार्ग पर एक तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप ने सड़क के किनारे खड़े एक किशोर को रौंद दिया. इसके बाद पिकअप पास के गड्ढे में जा गिरी. हादसे में किशोर मनीष शुक्ल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
ओवरलोड पिकअप ने किशोर को रौंदा, गुस्साए लोगों ने पिकअप को फूंका - up news
जिले में तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप ने एक किशोर को रौंद दिया. किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने पिकअप में आग लगा दी. वहीं माहौल गर्माता देख पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
ओवरलोड पिकअप ने किशोर को रौंदा.
तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप ने किशोर को रौंदा
- तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप ने किशोर को रौंदा.
- किशोर की मौके पर हुई मौत.
- ट्रक चालक मौके से हुआ फरार.
- गुस्साए लोगों ने पिकअप में लगाई आग.
बता दें कि लकड़ी से लदी हुई पिकअप हरगांव की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित हुई और किशोर को रौंदते हुए पास ही के एक गड्ढे में जा गिरी. वहीं चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने पिकअप में आग लगा दी. मृतक के परिजनों ने पिकअप चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.