लखीमपुर खीरी:यूपी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित खीरी जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है. पिछले 48 घण्टों में जिले में 94 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं जिले में एक कोरोना मरीज की मौत की खबर है. अब तक कोरोना से छह मौतें जिले में रिपोर्ट की गई हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक हो गई है. फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव केस 263 हैं.
इंडो नेपाल बॉर्डर के खीरी जिले में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट की संख्या बढ़ाई है तो कोरोना के केस भी बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. दो अगस्त को आई रिपोर्ट में जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 67 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं. वहीं तीन अगस्त को आई रिपोर्ट में जिले में 27 कोरोना के केस सामने आए हैं.
लखीमपुर खीरी में कोरोना के 94 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 543 - लखीमपुर खीरी कोरोना अपडेट
यूपी के लखीमपुर खीरी में पिछले 48 घण्टों में जिले में 94 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 543 हो गई है.
अब जिले में शहर से लेकर गांवों तक कोरोना के केस निकल रहे हैं. सदर तहसील में दो अगस्त को 40 केस निकले थे तो तीन अगस्त को भी 17 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं पुलिसकर्मियों और अफसरों के कोरोना पॉजिटव निकलने का सिलसिला भी जारी है. तीन अगस्त को भी आई रिपोर्ट में पुलिस लाइंस में एक कोरोना केस निकला है. वहीं आफिसर्स कॉलोनी में भी कोरोना केस मिला है.
खीरी जिले में अब तक कोरोना के 543 केस मिल चुके हैं. इसमें 274 लोग ठीक हो कर घर भी जा चुके हैं. अब जिले में कुल एक्टिव केस 263 हैं. वही इस वायरस से जनपद में अब तक छह लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.