लखीमपुर खीरी:जिले में कोरोना के मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में वन दारोगा समेत 8 लोगों की मौत हो गई. कोरोना का संक्रमण और नए मरीज मिलने की रफ्तार पर हालांकि ब्रेक लगा है. जिले में नए 294 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पर ग्रामीण इलाकों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जोकि चिंता का विषय है. यहां टेस्टिंग भी कम हो रही. हालांकि डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में टेस्टिंग और ट्रीटमेंट लगातार किया जा रहा है.
'जिले में नहीं है आक्सीजन की कमी नहीं'
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. खीरी में 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच गया है. जिसे अपलोड करा दिया गया है अब प्रशासन जिले के निजी अस्पतालों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा.