उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: 6 सांप तस्कर गिरफ्तार, दो दोमुहां सांप बरामद - लखीमपुर खीरी में सांप की तस्करी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने दोमुंहा सांप की तस्करी से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से दो दोमुंहे सांप भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार सांप तस्कर.
गिरफ्तार सांप तस्कर.

By

Published : Oct 11, 2020, 7:12 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले की निघासन पुलिस ने दो मुंह वाले सांप की तस्करी से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस इन तस्करों के पास से दो दो मुंह वाले दो सांपों को भी बरामद किया है. पकड़े गए ज्यादातर आरोपी प्रयागराज और सोनभद्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक आई20 कार भी बरामद हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

जिले में कई बार पकड़े जा चुके हैं सांपों के तस्कर
लखीमपुर खीरी से दो मुंह वाले सांपों की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. पहले भी कई बार पुलिस ने यहां सांपों के तस्करों पकड़ा हैं. जिसने पास से दो मुंह वाले सांप भी बरामद हुए हैं. शनिवार को निघासन पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. एसपी विजय ढुल ने बताया कि निघासन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ढखेरवा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कुछ सांप तस्कर खड़े हैं. सूचना पाकर निघासन पुलिस ने मौके पर छापा मारा. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ लिया है. उनके पास से एक i20 कार भी बरामद की गई है. उनकी निशानदेही पर दो और लोग पकड़े गए हैं. इनके पास से दो दो मुंह वाले सांप बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचना अमित गिरी निवासी प्रयागराज, सतीश निवासी मिर्जापुर, सुनील निवासी प्रयागराज, मुकेश निवासी सोनभद्र, रियूष यादव निवासी सोनभद्र और राजेन्द्र निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. जिले में मौजूद दुधवा नेशनल पार्क में जंगली जानवरों, पक्षियों और सांपों की कई प्रजाति रहती है. ऐसे में ये इलाका तस्करों के निशाने पर रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details