लखीमपुर खीरी: कोरोना के 6 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 41 - lakhimpur corona latest news
लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूर हैं. यह महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों से आए हैं.
लखीमपुर खीरी: जिले में गुरुवार को आई लैब रिपोर्ट में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. अब तक पांच संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया यह सभी प्रवासी मजदूर हैं जो महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों से आए हैं.
गुरुवार को जिले में लखनऊ लैब से 30 लोगों की रिपोर्ट आई. जिसमें 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 24 की रिपोर्ट निगेटिव थी. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. इनमें तीन मजदूर मुम्बई से आए हैं, जो पसगवां थाना इलाके के बनका गांव के रहने वाले हैं और होम क्वारंटाइन हैं.
चौथा पॉजिटिव मजदूर भी मुम्बई से आया है और पिपरावा विकासखण्ड फूलबेहड़ का रहने वाला है. यह भी होम क्वारंटाइन है. पांचवी और छठी संक्रमित दोनों महिला हैं. जो दिल्ली से आई हैं और गुलरिया गांव नकहा की मूल निवासी हैं. वह स्कूल में ही क्वारंटाइन हैं. जिले में अब तक 46 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 5 पॉजीटिव केस ठीक हो चुके हैं और घर जा चुके हैं.