उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में कोरोना के 525 मामले, 2 की मौत - 525 cases of corona found in lakhimpur Kheri

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार को 525 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक दिन में इतनी संख्या में मामले आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

लखीमपुर खीरी में कोरोना के 525 मामले.
लखीमपुर खीरी में कोरोना के 525 मामले.

By

Published : Apr 16, 2021, 11:01 PM IST

लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को 255 पॉजिटिव पाए गए थे. तो शुक्रवार को ये आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हो गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है.उससे आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना केस पिछले 24 घंटे में 525 निकल कर सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 2 लोगों की जान भी गई है.

शहर के पंजाबी कॉलोनी में एक साथ 22 कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं. वही आवास विकास कॉलोनी राजाजीपुरम में भी 10 और और 11 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं. सदर तहसील में 275 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सदर तहसील के एसडीएम भी आज कोरोना पॉजिटिव हो गए. वही इसके पहले धौरहरा की एसडीएम पॉजिटिव हो चुकी हैं जो होम आईसोलेशन में हैं.

डीएम ने किए आदेश रविवार रहेगी साप्ताहिक बन्दी
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को कंपलसरी साप्ताहिक बंदी का आदेश कर दिया है. जिले भर में रविवार को पूरी बंदी रहेगी. डीएम ने यूपी सरकार के आदेश के बाद डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन ये आदेश किया है.

चुनाव ड्यूटी में लगे सैकड़ों कार्मिक कोरोना पॉजिटिव
पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे तमाम कार्मिक भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब पंचायत चुनाव में लगे कर्मचारी और अफसर भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. इससे चुनाव कराने को लेकर भी जिला प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो गई है. खीरी जिले में 18 अप्रैल को पार्टियां रवाना होगी. जहां 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.

श्मशान में जले आज 12 शव
खीरी के मुक्तिधाम में आज 12 शव एक साथ पहुंच गए. एक साथ पहुंची 12 लाशों से श्मशान घाट के क्रिया कर्म कराने वाले भी परेशान हो गए. वहीं इनमें से दो कोरोना से मरने वाले लोगों के शव भी थे. श्मशान घाट के पुरोहित अशोक का कहना है कि कोरोना के शवों का संस्कार कराने के लिए न ही पीपीई किट मिली है न ही कोई अन्य सुविधा. जान को जोखिम में डालकर शवों को दाह संस्कार किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं-ललितपुर: कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 132

ABOUT THE AUTHOR

...view details