लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार को 255 पॉजिटिव पाए गए थे. तो शुक्रवार को ये आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हो गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है.उससे आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना केस पिछले 24 घंटे में 525 निकल कर सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 2 लोगों की जान भी गई है.
शहर के पंजाबी कॉलोनी में एक साथ 22 कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं. वही आवास विकास कॉलोनी राजाजीपुरम में भी 10 और और 11 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं. सदर तहसील में 275 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सदर तहसील के एसडीएम भी आज कोरोना पॉजिटिव हो गए. वही इसके पहले धौरहरा की एसडीएम पॉजिटिव हो चुकी हैं जो होम आईसोलेशन में हैं.
डीएम ने किए आदेश रविवार रहेगी साप्ताहिक बन्दी
कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को कंपलसरी साप्ताहिक बंदी का आदेश कर दिया है. जिले भर में रविवार को पूरी बंदी रहेगी. डीएम ने यूपी सरकार के आदेश के बाद डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन ये आदेश किया है.