उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर- अवैध संबंधो के शक में अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के लखीमपुर जिले में अवैध संबंधों के शक में अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर दी है.

लखीमपुर में अधेड़ की हत्या.

By

Published : Jul 5, 2019, 9:23 AM IST

लखीमपुर:जनपद में 50 साल के एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों पर ही अवैध संबंधों के शक में हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लखीमपुर में अधेड़ की हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली धौरहरा के राजापुर गांव में सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर मिली.
  • इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान शरीफ (50) पुत्र शब्बीर निवासी कफारा के रूप में हुई.
  • शरीफ फसल की रखवाली के लिए खेत पर ही मड़ैया डालकर रहता था.
  • गुरुवार सुबह जब शरीफ घर नहीं पहुंचा तो बेटे ने फोन किया.
  • फोन का जबाव न मिलने पर बेटा राजू खेत पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
  • पिता शरीफ की लाश खेत में पड़ी थी. उसने पुलिस और परिजनों को मामले की सूचना दी.

एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंधों के शक में हत्या की गई है. मामले की तफ्तीश की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
- पूनम, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details