लखीमपुर खीरी: जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले के ए70 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिले में अब तक कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
लखीमपुर खीरी में कोरोना के 38 नए मरीजों की पुष्टि हुई - corona death in lakhimpur kheri
लखीमपुर खीरी में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है. बुधवार को जिले में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.
जनपदीके तहसील सदर में सबसे ज्यादा कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें पुलिस लाइन, बाबूराम सराफ नगर, गोमती नगर के 27 लोग शामिल हैं. निघासन तहसील में दो, गोला, मोहम्मदी, पलिया, धौरहरा में कोरोना का एक-एक केस सामने आए हैं. डीएम ने बताया कि दो कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग चल रही है.
जिले में अब तक कुल 883 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 409 एक्टिव केस हैं. जनपद में अब तक 465 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट से टेस्टिंग हो रही है. कोरोना की जांच तीनों ही माध्यमों से कराई जा रही है. अब तक जिले में कुल 36,240 जांच कराई जा चुकी हैं.