लखीमपुर खीरी: उत्तराखंड के चमोली में आए जल प्रलय में खीरी जिले के भी 31 मजदूर लापता हैं. इन सभी मजदूरों का संपर्क परिवारों से नहीं हो पा रहा है. खीरी जिले से करीब 60 के करीब मजदूर उत्तराखंड के तपोवन में धौलीगंगा पर बन रहे बिजली डैम में काम कर रहे थे. उत्तराखण्ड सरकार से यूपी सरकार को हादसे में लापता मजदूरों के बाबत अभी कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है. लापता मजदूरों की खबर मिलने के बाद खीरी जिला प्रसाशन अलर्ट हो गया है. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हम परिवारीजनों से बात कर रहे हैं. लापता लोगों के बारे में अभी पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. लिस्ट बनवाई जा रही है. निघासन तहसील के भैरमपुर और इच्छानगर के करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों से सम्पर्क न होने की खबर मिल रही है.
इन गांवों के मजदूर लापता
खीरी जिले में इंडो नेपाल बार्डर की तहसील निघासन के चार गांवों भेडॉरी के मजरा बाबूपुरवा,कड़िया,इच्छानगर,और भैरमपुर के करीब 31 मजदूर अभी भी लापता हैं, जिसमें माझा के मजरा इच्छानगर के 40 मजदूर तपोवन मजदूरी करने के लिए गए थे. इसमें से 16 का पता चल गया है. वहीं बाकी का पता नहीं चल रहा है. यही हाल भैरमपुर गांव का है. यहां के 18 मजदूर तपोवन में थे, जिसमें दस से परिजनों का सम्पर्क हो गया है लेकिन आठ मजदूरों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं दो मजदूर उमरा के मिर्जागंज गांव का भी लापता बताया जा रहा है. परिजनों से इनका कोई सम्पर्क नहीं हो सका है.