लखीमपुर खीरी:यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गुरुवार से 3 चीनी मिलों के चक्के नए पेराई सत्र के लिए घूम गए हैं पर बजाज की 3 चीनी मिलों पर अभी भी पिछले सत्र का किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया है, जिससे किसान खासा परेशान है. बजाज की गोला, पलिया और खंभारखेड़ा चीनी मिलों के किसान अब सीएम योगी की तरफ टकटकी लगाए आशा की निगाहों से देख रहे हैं कि सरकार उनका जल्द पेमेंट करा दे.
गुरुवार यानी आज से लखीमपुर खीरी जिले की बलरामपुर ग्रुप की कुंभी बजाज ग्रुप की गोला और खंभार खेड़ा चीनी मिल ने गन्ने की पेराई शुरू कर दी है. कुंभी चीनी मिल में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गन्ने के डोंगे में गन्ना डालकर चीनी मिल का शुभारंभ किया गया. वहीं, बजाज शुगर मिल की खंभारखेड़ा और गोला यूनिट ने भी आज से पेराई शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि बजाज शुगर मिल की 3 बजाज की चीनी मिलों और एक कोऑपरेटिव की पर अभी भी वर्ष 2020- 21 का करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपया किसानों का बकाया है. किसान अब सरकार की तरफ टकटकी लगाए हैं.