उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में अवैध रुप से संचालित 29 अवैध ईंट-भट्ठे होंगे बंद, डीएम ने जारी किए निर्देश

लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध 29 ईंट भट्ठों पर संकट के बादल हैं. जिलों में बिना उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ की सहमति के जो ईंट भट्ठे संचालित हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

अवैध रुप से संचालित 29 अवैध ईंट-भट्ठे होंगे बंद
अवैध रुप से संचालित 29 अवैध ईंट-भट्ठे होंगे बंद

By

Published : Jul 18, 2021, 10:23 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अवैध 29 भट्टों पर संकट के बादल मडरा रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ की सहमति के बिना जो ईंट-भट्ठे संचालित हैं उन्हें सूचीबद्ध कर 3 दिन के भीतर बंद करने के लिए डीएम ने सख्त दिशा निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारी को दिए हैं. केवल तीन दिनों के भीतर इन भट्ठों को बंद करके प्रमाण पत्र उप जिलाधिकारी द्वारा जमा करने का दिशानिर्देश जारी हुआ है.

लखीमपुर खीरी डीएम डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ की सहमति लिए बिना जिले में संचालित किए जा रहे 29 अवैध ईंट-भट्ठों को बंद कराने के निर्देश संबंधित एसडीएम को जारी किए हैं. जिसकी अनुपालन रिपोर्ट भी 3 दिन के अंदर तलब की गई है.

डीएम ने बताया कि मुख्य पर्यावरण अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ द्वारा खीरी जिले के 29 ईंट-भट्ठों की बंदी का आदेश जारी किया है. जिसकी प्रतिलिपि उन्हें और पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बंदी आदेश का अनुपालन करने के लिए प्रेषित की गई है.

इसे भी पढ़ें- महिला की पिटाई मामले में अखिलेश ने योगी पर कसा तंज, कहा- भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं

उन्होंने उप जिलाधिकारी लखीमपुर, मोहम्मदी, धौराहरा, गोला और मितौली को निर्देशित करते हुए कहा कि उल्लेखित 29 ईंट-भट्ठों को फौरन बंद कराकर उसका प्रमाण पत्र उन्हें 3 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details