उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 8, 2022, 10:54 PM IST

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में चौथे चरण में होगा मतदान, 28 लाख मतदाता करेंगे 8 विधायकों के भाग्य का फैसला

अधिसूचना लागू होते ही जिला प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. लखीमपुर खीरी में 28 लाख से ज्यादा मतदाता 8 विधानसभाओं की 1645 मतदान केंद्रों पर मतदान कर 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा और अधिसूचना 27 जनवरी को लागू होगी.

लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह
लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह

लखीमपुर खीरी: जिले में 28 लाख से ज्यादा मतदाता 8 विधानसभाओं की 1645 मतदान केंद्रों पर मतदान कर 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. अधिसूचना लागू होते ही जिला प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. शाम को ही जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. 8 विधानसभा क्षेत्र में 15 ब्लॉक हैं, जिनमें 50 लाख प्रोजेक्टेड जनसंख्या है. धारा 144 भी लागू कर दी गई है. जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा और अधिसूचना 27 जनवरी को लागू होगी.

चुनाव के पहले कोविड टीकाकरण का चलेगा अभियान
लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव के पहले हर ग्राम पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाएगा. जिन लोगों को टीके नहीं लगे हैं वह तुरंत टीके लगवा लें. डीएम ने कहा कि मतदाता स्थल पर जब मतदान करने जाएं तो हमारी कोशिश है कि वह शत-प्रतिशत टीकाकरण कर आए हों. जिन लोगों ने पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह लगवा लें. सरकारी कर्मचारियों और चुनाव में लगे कर्मचारियों को बूस्टर डोज भी जल्द लगवाने की व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

ये है आंकड़ा
डीएम श्री सिंह ने बताया कि जिले में 28,02,835 मतदाता हैं. इनमें 14,95,089 पुरुष और 13,07,623 महिला मतदाता हैं. 123 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यहां दो संसदीय क्षेत्र हैं. 28 खीरी और आंशिक 29 धौरहरा संसदीय क्षेत्र हैं. जिले में 8 आरओ, 18 एआरओ, 3172 मतदेय स्थल, 1645 मतदान केंद्र हैं. जेंडर रेशियो 875 है. 3172 बीएलओ हैं और 24 जोन बनाए गए हैं. 207 सेक्टर हैं, 24 फ्लाइंग स्क्वाड और 24 स्टेटिक सर्विलांस टीम हैं. डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रत्येक बिंदु पर सख्ती से क्रियान्वयन होगा. सारे कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा. फ्रंटलाइनर को बूस्टर डोज भी लगेगी. प्रेसवार्ता में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम (वित्त राजस्व) और सभी 8 आरओ मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details