लखीमपुर खीरी: जिले में 28 लाख से ज्यादा मतदाता 8 विधानसभाओं की 1645 मतदान केंद्रों पर मतदान कर 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. अधिसूचना लागू होते ही जिला प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है. शाम को ही जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. 8 विधानसभा क्षेत्र में 15 ब्लॉक हैं, जिनमें 50 लाख प्रोजेक्टेड जनसंख्या है. धारा 144 भी लागू कर दी गई है. जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा और अधिसूचना 27 जनवरी को लागू होगी.
चुनाव के पहले कोविड टीकाकरण का चलेगा अभियान
लखीमपुर खीरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव के पहले हर ग्राम पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाएगा. जिन लोगों को टीके नहीं लगे हैं वह तुरंत टीके लगवा लें. डीएम ने कहा कि मतदाता स्थल पर जब मतदान करने जाएं तो हमारी कोशिश है कि वह शत-प्रतिशत टीकाकरण कर आए हों. जिन लोगों ने पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह लगवा लें. सरकारी कर्मचारियों और चुनाव में लगे कर्मचारियों को बूस्टर डोज भी जल्द लगवाने की व्यवस्था की जा रही है.