लखीमपुर खीरीः जिले में निकाय चुनाव में बांटने के लिए सैकड़ों लीटर अवैध शराब बनाने के कारखाने अलग-अलग जगहों पर चल रहे थे. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर 265 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की. साथ ही 15 मुकदमें दर्ज किए हैं. आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमारी 13 मई तक जारी रहेगी.
जिले के अलग-अलग इलाकों में निकाय चुनाव को लेकर जब पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी शुरू की तो नदी, नालों, गड्ढों और घरों में छुप-छुपकर चलाए जा रहे शराब के बड़े कारखाने पकड़े गए. डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे हैं, जिससे किसी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री न होने पाये. जिले में दबिश के दौरान कुल 15 मुकदमे दर्ज कराए गए. 265 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. छापों में 2050 किग्रा लहन बरामद की. इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए आबकारी निरीक्षकों को फुटकर आबकारी दुकानों के औचक निरीक्षण के निर्देश भी दिए गए हैं.