उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या पहुंची 215 - लखीमपुर खीरी ताजा खबर

यूपी के लखीमपुर खीरी में सोमवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें सीएमओ दफ्तर की एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 215 मरीज हो चुकी है, जिनमें 149 ठीक हो चुके हैं.

etv bharat
लखीमपुर खीरी में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Jul 20, 2020, 9:38 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में आठ दिन बाद लखनऊ लैब से रिपोर्ट्स आई तो जिले में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं. सीएमओ दफ्तर की एक महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकली है. वहीं शहर की कॉलोनी काशीनगर आवास विकास और गोला के पंजाबी कॉलोनी में भी कोरोना के मरीज निकले हैं. जिले में इन 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही एक्टिव संक्रमितों की तादाद बढ़कर 66 हो गई है. सोमवार को आठ कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में अबतक कोरोना के 215 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 149 ठीक हो चुके हैं.

जिले में सोमवार को 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक सीएमओ दफ्तर की कर्मचारी हैं, जो पटेल नगर की निवासी है. सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस शहर के आवास विकास से मिले हैं, जो एक ही परिवार के हैं. जिनके एक परिजन पहले से पॉजिटिव थे. एक अन्य भी इसी मोहल्ले के कोरोना पॉजिटिव है, जो इसी संक्रमित के सम्पर्क में आए थे.

शहर के मोहल्ले काशीनगर में बैंक कर्मी और उनका बेटा भी पॉजिटिव निकला है. राजगढ़ में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है. वहीं शिव कॉलोनी में भी एक पॉजिटिव मिला है, जो लखनऊ का निवासी है बहन के घर लखीमपुर आया था. लखीमपुर तहसील के उदयपुर गांव में भी एक पॉजिटिव मिला है. गोला कस्बे में भी कोरोना के सीएचसी के वार्ड ब्वॉय का बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं गोला के पंजाबी कालोनी की एक बालिका भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. गोला में मुन्नुगंज वार्ड के वार्ड मेम्बर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

नगर पालिका मोहम्मदी के एक सुपरवाइजर भी संक्रमित पाए गए है. मोहम्मदी तहसील के पसगवां के सुखबसा गांव में एक, सेड़ा गांव मे एक संक्रमित मिला है, जो शाहजहांपुर की होंडा एजेंसी में काम करता है, डेली पैसेंजर है. वहीं पलिया तहसील के गंगापुर, तहसील धौरहरा में भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला है. जिले में सोमवार को कोविड अस्पताल में भर्ती आठ मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. जिले में अब एक्टिव मरीज 66 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details