उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः आबकारी इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, अवैध शराब का जखीरा बरामद - अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस और आबकारी इस्पेक्टर ने छापेमारी कर 200 शराब की पेटियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है.

200 पेटी शराब बरामद.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:39 PM IST

लखीमपुर खीरीः पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले और अपराध में संलिप्त कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में पुलिस और आबकारी इस्पेक्टर ने छापेमारी कर एक युवक को शराब की 200 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है. युवक पंजाब की शराब पर यहां का होलोग्राम लगाकर सप्लाई करता था.

200 अवैध शराब की पेटियां बरामद.

इसे भी पढ़ें-एटाः 30 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नशीले पदार्थो का सेवन करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान-

  • जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो का सेवन करने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया.
  • अभियान के तहत पुलिस और आबकारी इस्पेक्टर ने जिले के फरधान थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में छापेमारी की.
  • छापेमारी कर पुलिस ने गांव के खेत में 200 देसी शराब की पेटियां बरामद की.
  • पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार युवक मौके से फरार हो गए.
  • पकड़े गए युवक पर उचित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है.
  • पुलिस ने मामले में इस्तेमाल होने वाली एक कार भी बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details