उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: कोरोना से निपटेगी अट्ठारह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम - कोरोना से निपटेगी अट्ठारह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम

यूपी के लखीमपुर में कोरोना से लड़ने के लिए अट्ठारह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम गठित की गई है. यह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम कोरोना की विशेष ट्रेनिंग लेकर वापस जिले में काम करना शुरू कर चुकी है. इन 18 डॉक्टरों को सरकार ने स्पेशल ट्रेनिंग देकर वेंटिलेटर चलाना और कोरोना से निपटने में रखने वाली सावधानियों को सिखाया गया है.

http://10.10.50.75:6060//finalout2/uttar-pradesh-nle/thumbnail/04-April-2020/6665277_1063_6665277_1586021035862.png
कोरोना से निपटेगी अट्ठारह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम.

By

Published : Apr 4, 2020, 11:45 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना से लड़ने के लिए अट्ठारह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम गठित की गई है. यह एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम कोरोना की विशेष ट्रेनिंग लेकर वापस जिले में काम करना शुरू कर चुकी है. इन 18 डॉक्टरों को सरकार ने स्पेशल ट्रेनिंग देकर वेंटिलेटर चलाना और कोरोना से निपटने में रखने वाली सावधानियों को सिखाया गया है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों को विशेष कोरोना ट्रेनिंग कराई गई है, जिसमें इनको वेंटिलेटर चलाने की विशेषज्ञता दी गई है.

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से निपटने को प्रशासन और अपने तरीके से कार्रवाइयों में लगा हुआ है, लेकिन जनता को भी प्रशासन की मदद करनी चाहिए. सतर्क रहना और सावधानी बरतना जनता के हाथ में हैं. डीएम ने बताया कि जिले भर के एसडीएम से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की गई है. उनको दिशा निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

डीएम ने फोन पर बताया कि स्क्रीनिंग सेंटर की व्यवस्थाएं बेहतर की गई हैं. सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि लगातार स्क्रीनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग जारी रखें. प्रधानों को भी इस बारे में निर्देशित किया गया है कि खाने की व्यवस्था और रहने की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए.
गाड़ियों और वाहनों से निकलने वाले लोगों पर अब सख्ती की जाएगी. चालान भी होंगे और सीजर भी बनेगा. इसलिए लोग सड़कों पर बिल्कुल न निकलें. कोई भी मेडिकल इमरजेंसी या बहुत जरूरी काम हो तभी बाहर निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details