लखीमपुर खीरीः अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने अब ट्विटर के जरिए सरकार पर वार करना शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी लेखपालों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह जेल जाने को भी तैयार हैं. वहीं अब सरकार लेखपालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने लगी है, जिसमें जिले के हड़ताली लेखपालों में से 355 लेखपालों पर 'नो वर्क, नो पे' के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है. वहीं प्रशासन ने 18 लेखपालों को सस्पेंड भी कर दिया है.
लेखपालों की मांगों पर सरकार का कोई जवाब नहीं
लखीमपुर खीरी में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल आंदोलन की राह पकड़े हुए हैं. सरकार लेखपालों की मांगों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दे रहा है. लेखपालों का कहना है कि वह सौ रुपये प्रतिमाह के कन्वेंस में कैसे नौकरी पूरी करें. इसके अलावा उनका कहना है कि आजादी के बाद से सबसे कम वेतन लेखपालों का बढ़ा है.