लखीमपुर खीरी:16 साल का बाप, 24 साल का बेटा, खुद से बड़ी बीवी, 1 बहू तीन पोतियां. यह कहानी है चेतराम की. लखीमपुर खिरी के ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरारी के चेतराम का बेटा उनसे 8 साल बड़ा है. उनकी बीवी भी उनसे 2 साल बड़ी हैं. चेतराम का जन्म एक जनवरी 1995 को और मृत्यु छह जुलाई 2011 को हो गई. यह कोई कहानी नहीं है, सरकारी सच्चाई है. सरकार की फाइलों में यही दर्ज है.
परिवार रजिस्टर में दर्ज है सरकारी सच्चाई
ग्राम पंचायत अधिकारी ने 24 दिसंबर 2020 को परिवार रजिस्टर की एक नकल जारी की है. इस नकल के मुताबिक, परिवार के मुखिया चेतराम के बेटे का जन्म उनके जन्म से आठ साल पहले हुआ. यह बेटा महज 12 साल की उम्र होते ही एक बेटी का पिता बन गया. यानी चार साल में चेतराम एक पोती के दादा बन गए. फिर दो पोतियों का जन्म और हुआ. इसके बाद 16 साल की उम्र में चेतराम की मौत हो गई. इन 16 सालों में वह एक बेटे का पिता, एक बहू का ससुर और तीन पोतियों का दादा बन गया. भले यह सब पढ़कर आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह सरकारी कागज पर दर्ज एक परिवार का ब्योरा है. इस कागज़ को परिवार रजिस्टर कहा जाता है. यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी नकल ग्राम पंचायत अधिकारी ने बाकायदा प्रमाणित करके जारी की है. अब अधिकारी इसे स्वीकार करें तो वास्तव में वह चमत्कारी माने जाएंगे. अगर अस्वीकार करें तो सवाल यह कि उनकी मोहर और दस्तखत तक पहुंच किसकी है. अगर मोहर व दस्तखत भी फर्जी घोषित कर दिए जाएं तो इस खास सरकारी कागज की विश्वसनीयता ही कठघरे में है.