उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: धौरहरा सांसद रेखा वर्मा की रिश्तेदार सहित 14 कोरोना पॉजिटिव - लखीमपुर खीरी की खबर

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले 24 घण्टों में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें मकसूदपुर से सांसद रेखा वर्मा की रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

कोरोना संक्रमित क्षेत्र
कोरोना संक्रमित क्षेत्र

By

Published : Jul 12, 2020, 9:01 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पिछले 24 घण्टों में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें सांसद रेखा वर्मा के गांव मकसूदपुर के मरीज भी शामिल हैं. जिले में अब कुल एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 39 पहुंच गई है. जनपदवासियों से डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मॉस्क लगाकर ही घरों से निकलने की अपील की है.

लखीमपुर खीरी में पिछले 24 घंटों में 14 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. इसमें सांसद रेखा वर्मा के गांव मकसूदपुर में बरेली से लौटकर आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जो सांसद की रिश्तेदार भी है. महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सांसद भी होम क्वारंटाइन हो गई हैं. इसके अलावा गोला में एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं शहर के मोहल्ला शहपुरा कोठी और रामनगर में भी एक- एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ईदगाह मोहल्ले में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 154 कोरोना केस मिल चुके हैं. जिनमें 115 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 24 घण्टों में मिले 14 एक्टिव केसों के साथ जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 39पहुंच गई है. इन मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details