लखीमपुर खीरी: जिले के एक स्कूल में 12वी के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. फीस न जमा करने के चलते छात्र को स्कूल के प्रबंधक ने छात्र को लोहे की पाइप से जमकर पीटा है. वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
फीस न जमा करने पर छात्र की लोहे की पाइप से पिटाई
- मामला लखीमपुर खीरी पलिया कोतवाली के गुरुकुल एकेडमी स्कूल का है.
- सूर्य प्रताप नाम का 12वीं का छात्र था.
- पूरी फीस न जमा करने के चलते स्कूल के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने छात्र को लोहे के पाइप से जमकर पीटा.
- वहीं मार खाने के बाद छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजनों ने लगाया प्रबंधक पर आरोप
- छात्र के परिजनों का आरोप है कि 25 अक्टूबर को स्कूल में 40 हजार रुपये फीस जमा होनी थी.
- वहीं किसी कारणवश परिवार वाले 10 हजार रुपये जमा करवा पाए.
- रात में छात्र से स्कूल के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने बाकी के बचे फीस लाने के लिए कहा.
- छात्र सूर्य प्रताप ने घर दूर होने के कारण सुबह फीस मंगाने की बात कही.
- स्कूल के प्रबंधक आग बबूला हो गया और छात्र को लोहे के पाइप से जमकर पीटने लगा.