लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस पूरे देश में पैर पसार चुका है. इस कारण पीएम मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस भी लगातार तैनात है.
कोरोना वायरस: लखीमपुर खीरी में नेपाल के 129 नागरिकों को किया गया क्वारंटाइन - कोरोना वायरस
लखीमपुर खीरी में नेपाल से आए 129 नागरिकों को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा गया है. यहां पर उन्हें खाने और जरूरत की चीजें सरकार उपलब्ध करा रही है.
वहीं इसी क्रम में नेपाल से आए 129 नागरिकों को जनपद के क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा गया है. इसमे से कुछ को धौरहरा के जीआईसी हॉस्टल में रखा गया है. कुछ लोगों को पलिया बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भारत के करीब ढाई सौ नागरिक नेपाल में हैं, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है. नागरिकों को अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन किया गया है. कैलाली और कंचनपुर के मुख्य विकास अधिकारी से हम बराबर संपर्क में हैं. नेपाली नागरिकों के लिए भोजन, स्वास्थ्य सेवा और जरूरत सामग्री का ध्यान सरकार रख रही है.