कुशीनगर :जिले की हाटा कोतवाली क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र के पैकौली बामन गांव का है, जहां मंगलवार की देर रात को घर में सो रहे युवक की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार देर रात को किशोर यादव खाना खाकर गांव में ही बने अपने दूसरे मकान में सोने गया था. अगले दिन बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग किशोर के घर पर लगे हैंडपंप पर हाथ धोने गए, तो दरबाजे के पास बिखरा हुआ खून दिखाई दिया. ग्रामीणों ने किशोर के पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना किशोर के परिजनों को दी गई. किशोर की डेड बॉडी पर चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिन्हें देखकर पता चलता है चाकू अथवा किसी धारदार हथियार से किशोर की हत्या की गई है. किशोर की हत्या को लेकर तमाम कयाश लगाए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि किशोर का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. आशंका है कि किशोर की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.