उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में टूट चुकी कांग्रेस की बढ़ी उम्मीद, युवा नेता ने थामा दामन - पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जहरुद्दीन

कुशीनगर में युवा नेता ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.

etv bharat
युवा नेता साेनू

By

Published : Oct 23, 2022, 3:06 PM IST

कुशीनगरःपडरौना नगर के चंद्रगुप्त मौर्य नगर के वार्ड-5 निवासी युवा नेता सोनू यादव ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. पडरौना विधानसभा प्रभारी और पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जहरुद्दीन ने सोनू यादव को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं, कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ों यात्रा का असर कुशीनगर के युवाओ में देखा गया.

पडरौना के राजघराने से ताल्लुक रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाजपा में जुड़ने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी. जिले में मुश्किल हालातों से जूझ रही कांग्रेस पार्टी में कुछ युवकों के जुड़ने से फिर उम्मीद जगी है. महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दों पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर युवा समाजसेवी सोनू अपने साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया.

कांग्रेस पार्टी के सदस्यता लेने वाले सोनू यादव ने कहा कि वर्तमान में देश को कांग्रेस की ही जरूरत है, देश में बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार से भाजपा की सरकार में आम आदमी जूझ रहे हैं. समाज में नफरत की खाई भी बढ़ी है, यही सब देखकर मन दुखी है. आजादी के बाद पहली बार देश में कोई नेता इन मुद्दों के लिए, देश के लिए एक छोर से दूसरे छोर की पदयात्रा कर रहा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन में आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर देश के लिए राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी को भी मजबूत करने का प्रयास करूंगा. इसके बाद सोनू यादव के साथ आए समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सदस्यता ली.

पढ़ेंः मुस्लिम से हिंदू बने जितेंद्र नारायण त्यागी की पहली दिवाली, बोले-आखिरी भी हो सकती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details