उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्वैलर से नहीं छुड़ा सका गिरवी जेवर तो 4 लोगों संग मिलकर लूट दी अंजाम

कुशीनगर हाटा कोतवाली पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का पर्दाफाश किया है.

Etv Bharat
goldsmithn in kushinagar

By

Published : Oct 15, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:55 PM IST

कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली पुलिस ने बीते दस महीनों के अंदर हुई दो लूट की घटनाएं का पर्दाफाश किया है. इसमें जनसेवा केन्द्र और स्वर्ण व्यवसायी से लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने जेल भेजा है. ज्वैलर द्वारा एक आरोपी का आभूषण गिरवी रखने के बाद उसे न लौटाने से नाराज होकर युवक ने लूट और चोरी करने वाले गैंग के साथ ज्वैलर को ही लूट लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नगदी, जेवरात के साथ दोबाइक और एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार 5 लूट के शातिर आरोपी है.

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने शनिवार को अंतर्जनपदीय लूट गैंग का पर्दाफाश किया है. थाना हाटा क्षेत्र में 25 जनवरी 2022 को जनसेवा केन्द्र संचालक से लूट और बीते 02 अक्टूबर को स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की घटना हुई थी. जिसके बाद थाना हाटा पुलिस के साथ सर्विसलान्स टीम और स्वाट को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था. आज संयुक्त टीम ने हाटा देवरिया रोड के पास स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि गिरफ्तार 05 शातिर लूटेरों में देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मन्नू यादव और दिनेश सिंह, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कैफ अंसारी और महुआडीह थाना क्षेत्र के दुर्गेश कुमार भारती के साथ कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के मोनू को गिरफ्तार किया है.व इनके पास से पुलिस ने पिस्टल, कट्टा, लूटे का माल बरामद किए हैं.

पुलिस की पूछताछ में हाटा के ज्वैलर के साथ लूट की घटना के बारे में अभियुक्त मोनू उर्फ छत्रसाल ने बताया कि उसने ज्वैलर की दुकान पर जेवर गिरवी रखे थे. जिसे वह छुड़ा नही पाया और बाद में ज्वैलर ने बताया कि उसने गहने को गला कर बेच दिया है. जिसके बाद मोनू ने ज्वेलर से बदला लेने की ठान लिया और वह प्रदीप की संपर्क में आ गया. प्रदीप ने बताया कि हमारी एक टीम है हम लोग लूट चोरी करते है. इसके बाद प्रदीप के साथ मोनू ने योजना बनाई कि जिस दिन ज्वेलर अपने दुकान से ज्यादा गहने लेकर जायेगा, उसी दिन हम लोग उसका गहना रास्ते मे छीन लेगा.

इसी उद्देश्य से मोनू ज्वैलर की रेकी करता रहा. जब वह ज्यादा अधिक गहने व पैसा लेकर घर जाये तब उसको वह बदमाशों से लुटवा दें. मोनू ने इसकी सूचना गैंग के लीडर प्रदीप को बताया. इस योजना में प्रदीप,मोनू के टीम के सदस्य गोलू उर्फ हन्टर ,कैफ अंसारी ,मन्नू यादव ,दिनेश सिंह व दुर्गेश कुमार भारती व गोलू का एक अन्य दोस्त ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ेंःज्वैलरी खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचे दो लुटेरे, ज्वैलर ने एक को दबोचा

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details