कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली पुलिस ने बीते दस महीनों के अंदर हुई दो लूट की घटनाएं का पर्दाफाश किया है. इसमें जनसेवा केन्द्र और स्वर्ण व्यवसायी से लूट करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने जेल भेजा है. ज्वैलर द्वारा एक आरोपी का आभूषण गिरवी रखने के बाद उसे न लौटाने से नाराज होकर युवक ने लूट और चोरी करने वाले गैंग के साथ ज्वैलर को ही लूट लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से नगदी, जेवरात के साथ दोबाइक और एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार 5 लूट के शातिर आरोपी है.
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने शनिवार को अंतर्जनपदीय लूट गैंग का पर्दाफाश किया है. थाना हाटा क्षेत्र में 25 जनवरी 2022 को जनसेवा केन्द्र संचालक से लूट और बीते 02 अक्टूबर को स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की घटना हुई थी. जिसके बाद थाना हाटा पुलिस के साथ सर्विसलान्स टीम और स्वाट को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था. आज संयुक्त टीम ने हाटा देवरिया रोड के पास स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया कि गिरफ्तार 05 शातिर लूटेरों में देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मन्नू यादव और दिनेश सिंह, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कैफ अंसारी और महुआडीह थाना क्षेत्र के दुर्गेश कुमार भारती के साथ कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के मोनू को गिरफ्तार किया है.व इनके पास से पुलिस ने पिस्टल, कट्टा, लूटे का माल बरामद किए हैं.