कुशीनगर : जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को देवरानी ने जेठानी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
मामला हाटा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां जगदीशपुर के टोला बहुरहवा गांव में देवरानी और जेठानी का आपस में विवाद हो गया था. जिसके बाद हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह कल्पनाथ चौहान की 58 वर्षीय पत्नी शिवराजी देवी व उसके छोटे भाई लालबहादुर चौहान की 45 वर्षीय पत्नी सुभरावती देवी के बीच पुआल रखने को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, मारपीट के दौरान देवरानी(सुभरावती देवी) ने जेठानी(शिवराजी देवी) का गला दबा दिया.