कुशीनगर:तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में छठ के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान पोखर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. करीब 2 घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के अनुसार, मछरिया गांव की महिलाएं सोमवार की सुबह अटल अमृत सरोवर पर छठ पूजा कर रही थीं. इस दौरान संदीप मद्धेशिया (32) पुत्र नारायण भी पोखरे में उतरा और नहाने लगा. इसी बीच पोखरे में डूबने से उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकाला.