उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Snack Bite: कोबरा ने डसा तो युवक ने पकड़कर पिलाया दूध, बोला-भोले बाबा का हुआ दर्शन - कोबरा को दूध पिलात हुए अस्पताल पहुंचा युवक

कुशीनगर में एक युवक को कोबरा सांप ने काट लिया. सांप को दूध पिलाते हुए युवक को अस्पताल पहुंचा. फिलहाल युवक के खतरे से बाहर है. युवक ने खुद को भोले का बड़ा भक्त बताया.

young man bitten by cobra snake
young man bitten by cobra snake

By

Published : Jul 5, 2023, 5:43 PM IST

कुशीनगरः जिले के कसया थाना क्षेत्र में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामना आया है. मैनपुर दीनापट्टी में एक युवक को एक कोबरा सांप ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर युवक ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और सांप को पकड़कर एक डिब्बे में कैद कर लिया. कोबरा को डिब्बे में लेकर युवक अस्पताल पहुंचा. युवक के पास सांप देखकर डॉक्टर और स्टाफ डर गए. हैरानी की बात ये थी कि युवक सांप को पिलाने के लिए दूध लेकर भी पहुंचा था. जो थोड़ी-थोड़ी देर पर वह सांप को पिला रहा था. हालांकि डॉक्टर के इलाज के बाद युवक की हालत अब खतरे से बाहर है.

मैनपुर दीनापट्टी निवासी मोनू तिवारी ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था. तभी उसे एहसास हुआ कि किसी कीड़े ने उसे काट लिया है. उसने जब पीछे मुड़कर देखा तो दंग रह गया. उसे काटने वाला कोई छोटा मोटा कीड़ा नहीं, बल्कि कोबरा था और वह घबरा गया. इसके बाद अपने पालतू कुत्ते की मदद से सांप को पकड़ लिया. कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसने घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान पहचान के लिए सांप को भी अपने साथ अस्पताल ले गया.

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मोनू तिवारी का नाम एक युवक को किसी सांप ने काटा था, जिसे वह अपने साथ लाए थे. वह कोबरा सांप की तरह दिख रहा था. युवक की हालत में अब सुधार है. उसे जो डोज लगने चाहिए थे वह तत्काल दिए गए. अब वो खतरे से बाहर है. इस दौरान सांप को अस्पताल में देखकर हर कोई सहम गया था. मोनू सांप को एक डिब्बे में बंद करके ले आए थे. इस दौरान सांप को पिलाने के लिए व दूध भी लेकर आए थे. मोनू उसे बीच-बीच में दूध पिला रहा था.

मोनू ने बताया कि वो भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त है. वो 16 साल से पैदल हरिद्वार भी जा रहा है. सावन के महीने में सांप काटने के बहाने भोले बाबा का दर्शन भी हो गया. कई लोग सांप को मारने की कोशिश की. लेकिन मैनें ऐसे नहीं करने दिया. मैं अभी बिल्कुल ठीक हूं.

ये भी पढ़ेंःWatch Video: सेल्फी लेने गए राहगीरों को जंगली हाथियों के झुंड ने खदेड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details