कुशीनगर:भाजपा के सबसे बुजुर्ग कार्यकर्ता व कुशीनगर के नौरंगिया विधानसभा से जनसंघ के विधायक रहे 108 वर्षीय जयनारायण चौधरी उर्फ भुलई भाई से जीत के बाद प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात कर आशीर्वाद लिया. बातचीत के क्रम में भुलई भाई ने योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई. वहीं, इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें फोनकर उनका हालचाल जाना था. रामकोला थाना क्षेत्र के पगार गांव निवासी पूर्व विधायक जयनारायण चौधरी उर्फ भुलई भाई को शनिवार की शाम को कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन किया और उनका हालचाल जाना.
उन्होंने योगी से फोन पर करीब 41 सेकंड तक बात की. इस दौरान पूर्व विधायक ने पहले नमस्कार किए फिर योगी आदित्यनाथ को अपना हाल बताया. आखिर में 108 वर्षीय भुलई भाई ने कहा कि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी यह इच्छा जरूर पूरी होगी, क्योकि ईश्वर पर उन्हें पूरा भरोसा है.
विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक जयनारायण चौधरी उर्फ भुलई भाई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किए गए थे. वहीं, योगी आदित्यनाथ से बात करने के बाद पूर्व विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री उनके सेहत के बारे में पूछ रहे थे. इस दौरान उनके परिवार के अनूप कुमार चौधरी, कन्हैया चौधरी समेत अन्यजन मौजूद रहे.