कुशीनगर : जिले में एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ चोटी गंडक नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी होते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गोताखोरों की मदद से अभी महिला की तालाश कर रही है. मामला बीती रात का है. बताया जा रहा है कि महिला अपने दो बच्चों के साथ नदी के पुल पर पहुंची थी. वहां से वह एक बच्चे को पुल पर छोड़ दिया और दूसरे को गोद में लेकर नदी में कूद गई.
जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज नगर के बगल से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी के पर कप्तानगंज- नौरंगिया मार्ग का पुल है. महिला रात करीब 9 बजे महिला अपने दो बच्चों के साथ पुल पहुंची और सात वर्षीय बेटे को पुल पर छोड़ दुधमुंहे बच्चे के साथ नदी में छलांग लगा दी. पुल पर खड़े सात वर्षीय लड़के को रोते देख लोगों ने पूछा तो बच्चे ने नदी की तरफ इशारा करते हुए मां के होने का संकेत किया. लोगों को मामला समझते देर न लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.