उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुल पर खड़ा देखता रह गया 7 वर्षीय मासूम, छोटे भाई को लेकर नदी में कूद गई मां - kushinagar

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला अपने दुधमुंहे बेटे को गोद में लेकर गंडक नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान महिला का 7 वर्षीय बड़ा बेटा पुल से नीचे देखकर चिल्लाता रहा. राहगीरों ने बच्चे से जब पूछा तो मामला समझ आया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से महिला और बच्चे की तालाश में जुटी है.

महिला ने गंडक नदी में लगाई छलांग
महिला ने गंडक नदी में लगाई छलांग

By

Published : Jul 10, 2021, 9:18 AM IST

कुशीनगर : जिले में एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ चोटी गंडक नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी होते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गोताखोरों की मदद से अभी महिला की तालाश कर रही है. मामला बीती रात का है. बताया जा रहा है कि महिला अपने दो बच्चों के साथ नदी के पुल पर पहुंची थी. वहां से वह एक बच्चे को पुल पर छोड़ दिया और दूसरे को गोद में लेकर नदी में कूद गई.

जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज नगर के बगल से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी के पर कप्तानगंज- नौरंगिया मार्ग का पुल है. महिला रात करीब 9 बजे महिला अपने दो बच्चों के साथ पुल पहुंची और सात वर्षीय बेटे को पुल पर छोड़ दुधमुंहे बच्चे के साथ नदी में छलांग लगा दी. पुल पर खड़े सात वर्षीय लड़के को रोते देख लोगों ने पूछा तो बच्चे ने नदी की तरफ इशारा करते हुए मां के होने का संकेत किया. लोगों को मामला समझते देर न लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी.

महिला ने गंडक नदी में लगाई छलांग

मौके पर पहुची कप्तानगंज थाने की पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की. पुल पर पड़े एक झोले में मिले कागजातों के आधार पर महिला की पहचान 30 वर्षीय मनीषा पत्नी मोहन निवासी बड़हरा महंथ थाना कोठीभार जिला महाराजगंज के रूप में हुई.

पढ़ें-घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट, महिला की मौत

थानाध्यक्ष कप्तानगंज गोपाल पांडेय ने बताया कि महिला के परिजनों से सम्पर्क किया गया है. महिला की शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी. वह अपने मायके जाने की बात बताकर घर से निकली थी. यहां उसने अपने एक बेटे साथ नदी में छलांग लगा दी. अभी गोताखोर की मदद से महिला की तलाश की जा रही है, रात होने के कारण दिक्कत आ रही थी. आज नदी में जाल डालकर खोजने की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details