उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप - kushinagar news

कुशीनगर के बिशनपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ससुरालियों पर हत्या का आरोप
ससुरालियों पर हत्या का आरोप

By

Published : May 12, 2021, 10:30 AM IST

कुशीनगर: बिशनपुरा थाना क्षेत्र के गौरी श्रीराम गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतका के पिता ने ससुरालियों पर उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.

ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

जानकारी के मुताबिक, गौरी श्रीराम गांव में सोमवार की रात शमीम के परिवार में सभी लोग सो रहे थे. मंगलवार की सुबह सेहरी खाने के लिए जब घर से कोई नहीं निकला, तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ. पड़ोसियों ने पता लगाने की कोशिश की. तब पता यह चला कि दरवाजा खुला हुआ है. घर के अंदर एक कमरे में बेड पर सबीना की लाश पड़ी हुई है. पड़ोसियों ने सबीना के मौत की सूचना बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले सबीना के पिता अदालत अंसारी को दिया. सूचना पाकर तुरंत अदालत बेटी के घर पहुंचे. मृतका ते जहां ससुराल के लोग पहले से ही फरार थे.

3 वर्ष पहले हुई थी शादी

मृतका के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 3 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी गौरी श्रीराम गांव निवासी शमीम से की थी. उसका एक दो साल का बेटा भी है. सबीना का पति शमीम नौकरी के लिए गाजियाबाद में रहता है. सबीना अपने सास-ससुर और ननद-देवर के साथ घर पर ही रहती थी. पति के ना रहने पर ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते थे.


इसे भी पढ़ें- कोविड में कथित अपराधी को अग्रिम जमानत दी जा सकती है : इलाहाबाद हाईकोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पीड़ित पिता की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details