उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैमाइश के दौरान महिला की मौत, लेखपाल पर लगा आरोप - कुशीनगर में लेखपाल पर महिला का आरोप

कुशीनगर जिले में जमीन की पैमाइश के समय वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने लेखपाल सहित कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पैमाइश के दौरान महिला की मौत.
पैमाइश के दौरान महिला की मौत.

By

Published : Dec 7, 2020, 3:40 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 7:57 AM IST

कुशीनगर: जिले के दुदही नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की शाम जमीन की पैमाइश के समय वृद्ध महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि लेखपाल में धक्का दिया था और खेत में गिर जाने के कारण मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने लेखपाल सहित कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र की है.


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुदही नगर पंचायत के खाखड़ टोला में आबादी की जमीन की पैमाइश कराने के लिए गांव के दशरथ ने एसडीएम न्यायालय में वाद दाखिल किया था. मामले में जमीन की पैमाइश कराने का आदेश दिया गया था. रविवार को हल्का लेखपाल अकरम दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पहुंचे ग्रामीणों ने बिना सूचना के पैमाइश किए जाने को लेकर विरोध शुरू किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पैमाइश से पूर्व आसपास के कास्तकारों को सूचना नहीं ही गई.


धक्का मुक्की में महिला गिरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान वहां एक वृद्ध महिला भी मौजूद थी. महिला ने पैमाइश का विरोध करते हुए लेखपाल के सामने अपनी बात रखी. इस बीच हुई धक्का मुक्की में वह खेत में गिर पड़ी और बेहोश हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की बहू संगीता ने लेखपाल सहित वहां मौजूद कई लोगों को घटना का जिम्मेदार बताते हुए तहरीर दी है.


घटना की हो रही जांच
थानाध्यक्ष विशुनपुरा बृजेश मिश्र ने बताया कि लेखपाल सहित 6 लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 7, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details