कुशीनगर: जिले के दुदही नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की शाम जमीन की पैमाइश के समय वृद्ध महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि लेखपाल में धक्का दिया था और खेत में गिर जाने के कारण मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने लेखपाल सहित कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुदही नगर पंचायत के खाखड़ टोला में आबादी की जमीन की पैमाइश कराने के लिए गांव के दशरथ ने एसडीएम न्यायालय में वाद दाखिल किया था. मामले में जमीन की पैमाइश कराने का आदेश दिया गया था. रविवार को हल्का लेखपाल अकरम दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पहुंचे ग्रामीणों ने बिना सूचना के पैमाइश किए जाने को लेकर विरोध शुरू किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पैमाइश से पूर्व आसपास के कास्तकारों को सूचना नहीं ही गई.