कुशीनगर: पुरानी रंजिश को लेकर कार सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. संयोग रहा कि गोली युवती के वाहन पर ही लगी. वाहन से गिरकर महिला अधिवक्ता घायल हो गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.
सोमवार को पडरौना के तिलक नगर की रहने वाली एडवोकेट संगीता गुप्ता पुत्री स्व. दयाशंकर गुप्ता ने सेवरही थाने में तहरीर देकर जिक्र किया है कि रविवार को अपनी स्कूटी से अकेले तमकुहीरोड से पडरौना आ रही थी. करोड़ों के पुश्तैनी मकान को हड़पने की नीयत से शाम को कार सवार आरोपी विजय, दीपांकर, विनय व हेमंत पुत्रगण अभयानंद ने सामूहिक रूप से उनका पीचा किया.
बनरहां दुदही-पडरौना मार्ग पर थाना क्षेत्र सेवरही जनपद कुशीनगर में पीछा करके अधिवक्ता पर आोरपियों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में अधिवक्ता बाल-बाल बच गई. स्कूटी पर भी कई गोलियां लगीं. इससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. घायलवस्था में भागकर किसी तरह थाना कोतवाली पडरौना पहुंचीं और कोतवाल पडरौना को घटना की जानकारी दी. पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल कुशीनगर, पडरौना में अधिवक्ता को भर्ती कराया गया. पीड़िता ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है.