कुशीनगर: जिले की एक नामी विद्यालय के प्रबंधक पर महिला कर्मचारी ने अश्लील हरकत करने के साथ जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब उसने बकाया तनख्वाह मांगी तो प्रबंधक ने उसके साथ गाली-गलौच की. फोन पर इस बातचीत का ऑडियो इस महिला कर्मचारी के पास है. महिला कर्मचारी ने ये ऑडियो पुलिस को सौंप दिया है और इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. महिला ने पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
प्रबन्धक ओपी गुप्ता का महिला कर्मचारी को धमकाने का ऑडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस महिला कर्मचारी का कहना है कि गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में उसको पिछले साल सितंबर में 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर रखा गया था. साथ ही ये तय हुआ था कि महिला के बच्चों को भी स्कूल में पढ़ाया जाएगा.
महिला कर्मचारी ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया शारीरिक शोषण करने का आरोप - उत्तर प्रदेश न्यूज़
कुशीनगर में एक महिला कर्मचारी ने स्कूल के प्रबंधक पर शारीरिक शोषण करने और धमकाने का आरोप लगाया है. ये मामला कुशीनगर के नामी स्कूल का है.
महिला कर्मचारी ने बताया कि नौकरी पर प्रबंधक ओपी गुप्ता ने रखा था. महिला ने मैनेजर पर अश्लील बातें करने का भी आरोप लगाया. महिला कर्मचारी का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक उसे अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकत करते रहते थे लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाकर केबिन से बाहर आ जाती थी. आरोप है कि बाद में मैनेजर शारीरिक संबंध बनाने के लिए महिला कर्मचारी पर दबाव बनाने लगा.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसा चंदौली का सूरज, पासपोर्ट लेकर फरार हुआ मालिक
इसका महिला ने विरोध किया तो उसको नौकरी से निकाल दिया गया. पीड़ित महिला कर्मचारी का आरोप है कि 8 अगस्त को उसने अपना बकाया वेतन जोकि 39 हजार रुपये के आसपास था, मांगने के लिए जब फोन किया तो प्रबंधक ने उसके साथ गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी. अब महिला को इंसाफ की दरकार है. इस मामले को लेकर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक सचींद्र पटेल ने कहा कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के बाद तथ्यों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.