उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर महोत्सव में शहीद की प्रतिमा से लिपटकर रोई पत्नी - फाजिलनगर के विधायक

कुशीनगर महोत्सव (Kushinagar festival) कार्यक्रम के 10वें दिन हिमस्खलन में शहीद चंद्रभान चौरसिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान शहीद की पत्नी पिंकी पति की प्रतिमा से लिपट रोने लगी. वहां कार्यक्रम में सबकी आंखे नम हो गई.

कुशीनगर महोत्सव
कुशीनगर महोत्सव

By

Published : Nov 16, 2022, 9:54 PM IST

कुशीनगर:हिमस्खलन में शहीद चंद्रभान चौरसिया की प्रतिमा का अनावरण कुशीनगर महोत्सव (Kushinagar festival) कार्यक्रम में किया गया. दुदही विकास खंड़ के दुमहि गांव में शहीद चन्द्रभान चौरसिया के पैतृक गांव में कार्यक्रम में सबकी आंखें नम हो गईं. इस अनावरण के बाद शहीद की पत्नी ने अपने पति की प्रतिमा से लिपट रोने लगी. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुरेंद्र कुशवाहा (MLA Surendra Kushwaha) ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ सरकार खड़ी है. परिवार की जो जरूरते होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा.

कुशीनगर महोत्सव के दसवें दिन दुदही के दुमही निवासी शहीद चंद्रभान चौरसिया की प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस दौरान पति की प्रतिमा का अनावरण देख शहीद की पत्नी पिंकी खुद के आंसू रोक नहीं पाई. वह प्रतिमा से लिपटकर रोने लगीं. उनकी हालत देखकर हर कोई भावुक हो उठा. सबकी आंखों में आंसू भर आ गए. बता दें कि 13 जनवरी 2020 को चंद्रभान हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हो गए थे. शहीद के दोनों पुत्र आर्यन और आयुष भी अपनी माता को देखकर रोने लगे. मां और बेटों की हालत देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंख में आंसू भर आए.



महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य ही ऐसे परिवारों को सम्मान दिलाना है. जिन्होंने अपने कर्तव्य को निभाया है. चंद्रभान चौरसिया के परिवार के साथ हम सदैव खड़े हैं. घटना के लगभग 3 वर्ष हो जाने के बाद भी लोगों में यादें अभी ताजा बनी हुई हैं. फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, तमकुहीराज के विधायक डॉ. असीम कुमार राय ने प्रतिमा का अनावरण में पहुंचे थे. इस अवसर पर पिता राजबलम चौरसिया, प्रद्युम्न पांडेय, रामबिहारी राय, दुर्गेश खरवार, जितेंद्र गुप्ता, उपेंद्र आर्य, दहारी चौहान, धुरखेली कन्नौजिया, सुरेंद्र गुप्ता, संतोष तिवारी, हरिकेश रावत, उपेंद्र खरवार, विनोद शर्मा, पुजारी चौरसिया, उमेश आर्य आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- कुशीनगर डीएम के आश्वासन पर किसान आंदोलन स्थगित, सरकार से गन्ना मूल्य 400 रुपये करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details