कुशीनगर: पडरौना कोतवाली क्षेत्र स्थित रविन्द्रनगर पुलिस चौकी से सटे राम जानकी मंदिर (ram janaki temple) से चोर रविवार सुबह सफेद चंदन का पेड़ काटकर उठा ले गए. इसकी पुलिस चौकी और गस्त में लगे पुलिसवालों को भनक तक नहीं हुई. इ
सबसे सुरक्षा वाले इलाके में चोरी से लोगों में डर
कुशीनगर पुलिस के नाक के नीचे से चोरों द्वारा सफेद चंदन का पेड़ काटकर ले जाने की घटना पुलिस के अपराध नियंत्रण के खोखले दावों और चोरों के बुलंद हौसले की कहानी बयां कर रही हैं. पडरौना कोलवाली की रविन्द्रनगर पुलिस चौकी कुशीनगर जिला मुख्यालय पर स्थित है. इससे बिल्कुल सटा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय है, जिसकी चारदीवारी राम जानकी मंदिर से लगी हुई है. वहीं, राम जानकी मंदिर के सामने से काफी व्यस्त सड़क NH28(B) पडरौना-कसया मार्ग गुजरती है.