उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी से सटे राम जानकी मंदिर से सफेद चंदन का पेड़ चोरी - कुशीनगर राम जानकी मंदिर

कुशीनगर में पुलिस चौकी से सटे राम जानकी मंदिर (ram janaki temple) से चोर चंदन का पेड़ काटकर ले गए. इससे पुलिस की कार्यशाैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सफेद चंदन का पेड़ चोरी
सफेद चंदन का पेड़ चोरी

By

Published : Jun 7, 2021, 12:55 AM IST

कुशीनगर: पडरौना कोतवाली क्षेत्र स्थित रविन्द्रनगर पुलिस चौकी से सटे राम जानकी मंदिर (ram janaki temple) से चोर रविवार सुबह सफेद चंदन का पेड़ काटकर उठा ले गए. इसकी पुलिस चौकी और गस्त में लगे पुलिसवालों को भनक तक नहीं हुई. इ

सबसे सुरक्षा वाले इलाके में चोरी से लोगों में डर

कुशीनगर पुलिस के नाक के नीचे से चोरों द्वारा सफेद चंदन का पेड़ काटकर ले जाने की घटना पुलिस के अपराध नियंत्रण के खोखले दावों और चोरों के बुलंद हौसले की कहानी बयां कर रही हैं. पडरौना कोलवाली की रविन्द्रनगर पुलिस चौकी कुशीनगर जिला मुख्यालय पर स्थित है. इससे बिल्कुल सटा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय है, जिसकी चारदीवारी राम जानकी मंदिर से लगी हुई है. वहीं, राम जानकी मंदिर के सामने से काफी व्यस्त सड़क NH28(B) पडरौना-कसया मार्ग गुजरती है.

इसके दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक आवास व जिलाधिकारी आवास है. मंदिर के पीछे जिले की विकास भवन की चारदीवारी सटी हुई है. जिले के सभी बड़े अधिकार्यों का आवास और कार्यालय राम जानकी मन्दिर के इर्दगिर्द ही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि उक्त मंदिर जिले के सबसे सुरक्षित इलाके में स्थित है, लेकिन मंदिर से सफेद चंदन के पेड़ को चोरों द्वारा बेखौफ होकर काट ले जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, कुशीनगर पुलिस के जिम्मेदारों का कहना है कि मामला सज्ञान में है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:ससुर ने 80 हजार में बहू को बेचा, 300 लड़कियों का कर चुका है सौदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details