कुशीनगर :नहर में पानी आने के लिए जिले के किसानों का इंतजार आज समाप्त हो सकता है. विभाग ने नहर में पानी आने की उम्मीद जताई है. वाल्मीकिनगर बैराज पर कुछ तकनीकी कार्य किए जा रहे थे. इसकी वजह से पानी छोड़े जाने का समय बढ़ा दिया गया था. विभाग ने 25 मई तक पानी छोड़े जाने का दावा किया था.
पिछले सप्ताह हुई बारिश से किसानों को कुछ राहत मिली थी. प्रचंड गर्मी से गन्ना, मक्का, मूंग, उड़द व ढैंचा की फसल झुलस रही है. वही अब धान का बेहन गिराने का कार्य तेज हो गया है. विभाग ने भी दावा किया था कि 25 मई तक नहरों में पानी आ जाएगा. इधर दो दिनों से फिर धूप तेज होने लगी है. इस वजह से बेहन की क्यारियां सूखने लगी हैं. बेहन को बचाने और उसके बढ़ोतरी के लिए हर दूसरे दिन सिंचाई करनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़े-नहर की खुदाई हुई शुरू...तीस वर्ष बाद फिर से आएगा नहर में पानी !