कुशीनगर: जिले में आसपास के इलाकों में पिछले 48 घण्टे से लगातार हो रही बारिश के कारण हर जगह जलजमाव दिख रहा है. जलजमाव का सबसे बड़ा कारण पडरौना शहर से बाहर निकलने वाले सिंचाई विभाग के माइनरों पर अवैध तरीके से कुछ लोग कब्जा कर उस पर मकान बनवा रहे हैं. नगर पालिका प्रशासन ने सिंचाई विभाग से अतिक्रमण हटवाने के लिए अनुरोध किया है, अब सिंचाई विभाग अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की बात कर रहा है.
जिला मुख्यालय पडरौना में बारिश हल्की हो या भारी, जलजमाव से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. निचले इलाकों में पानी घर के अन्दर तक घुस जाता है. भारी बारिश की वजह से कई सरकारी भवन जैसे पडरौना क्षेत्र पंचायत कार्यालय और सरकारी बस स्टेशन तो पूरा जलमग्न हो गया है. नगर क्षेत्र से सटे बाहर के इलाकों में पानी का बहाव इसलिए कम हो जाता है क्योंकि पानी को खींचने के लिए सिंचाई विभाग की मौन स्वीकृति के कारण उसके द्वारा बनवाए गए माइनरों पर लोगों ने मकान खड़े करने शुरू कर दिए हैं.