उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: माइनरों पर हुआ अवैध कब्जा, जलजमाव की समस्या - कुशीनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पिछले 48 घंटे से जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है. जलजमाव का प्रमुख अवैध कब्जा है, दरअसल पडरौना शहर से बाहर निकलने वाले सिंचाई विभाग के माइनरों पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर मकान बनवा लिया है. सिंचाई विभाग ने माइनरों पर मकान बनवाने वाले लोगों को नोटिस भेजी है.

kusinagar news
जलजमाव की समस्या

By

Published : Sep 25, 2020, 7:28 PM IST

कुशीनगर: जिले में आसपास के इलाकों में पिछले 48 घण्टे से लगातार हो रही बारिश के कारण हर जगह जलजमाव दिख रहा है. जलजमाव का सबसे बड़ा कारण पडरौना शहर से बाहर निकलने वाले सिंचाई विभाग के माइनरों पर अवैध तरीके से कुछ लोग कब्जा कर उस पर मकान बनवा रहे हैं. नगर पालिका प्रशासन ने सिंचाई विभाग से अतिक्रमण हटवाने के लिए अनुरोध किया है, अब सिंचाई विभाग अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की बात कर रहा है.

जिला मुख्यालय पडरौना में बारिश हल्की हो या भारी, जलजमाव से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. निचले इलाकों में पानी घर के अन्दर तक घुस जाता है. भारी बारिश की वजह से कई सरकारी भवन जैसे पडरौना क्षेत्र पंचायत कार्यालय और सरकारी बस स्टेशन तो पूरा जलमग्न हो गया है. नगर क्षेत्र से सटे बाहर के इलाकों में पानी का बहाव इसलिए कम हो जाता है क्योंकि पानी को खींचने के लिए सिंचाई विभाग की मौन स्वीकृति के कारण उसके द्वारा बनवाए गए माइनरों पर लोगों ने मकान खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

इस सवाल पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि जलजमाव बड़ी समस्या है, नालियों और बड़े नालों की सफाई का काम लगातार कराया जा रहा है, बाहर बने माइनरों पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है.

सिंचाई विभाग के माइनरों पर अवैध कब्जे के बारे में एसडीओ हरिशंकर पाण्डेय ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया गया है, अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस दे दी गई है. जल्द ही प्रशासन का सहयोग लेकर सभी अतिक्रमण को हटवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details