कुशीनगर: विशुनपुरा थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर का एक बुजुर्ग से पैर दबवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक युवती के साथ फरार चल रहे युवक के पिता को पुलिस ने पिछले 20 दिनों से थाने पर बिठा रखा था. गुरुवार को मामला जब सुर्खियों में आया तो पुलिस ने बुजुर्ग को छोड़ दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने देर शाम एसआई को लाइन हाजिर कर मामले की जांच बैठा दी है.
कुशीनगर में दारोगा ने आरोपी के पिता से थाने में दबवाए पैर, एसपी ने किया लाइन हाजिर - विशुनपुरा थाना का वायरल विडियो
यूपी के कुशीनगर में थाने के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दारोगा बुजुर्ग से अपना पैर दबवाते नजर आ रहा है. वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
बुजुर्ग से पैर दबवाता एसआई
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर: ताजिया दफ्न करने गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत, तीन की हालत गंभीर
क्या है पूरा मामला
- जिला मुख्यालय से 25 किमी. दूर विशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक दूसरे जाति की युवती के साथ फरार चल रहा है.
- मामले में एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें पुलिस ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए उसके पिता को थाने में पिछले 20 दिनों से बिठा रखा था.
- थाने पर तैनात एसआई अरुण कुमार चौबे ने बुजुर्ग से अपना निजी काम करवाना शुरु कर दिया.
- वायरल वीडियो में साफ तौर पर बुजुर्ग से उक्त एसआई अपना पैर दबवाते साफ तौर दिख रहा है.
- मामला गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विनोद मिश्रा ने इस पर क्षेत्रीय सीओ से जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा.
- रिपोर्ट के बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित आरोपी एसआई को लाइन हाजिर करने का फरमान सुना दिया.