उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले की खूब धुनाई, फिर शादी कराई... वजह जान रह जाएंगे हैरान - अनोखी शादी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अनोखा मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पहले जमकर पिटाई की और फिर परिजनों की रजामंदी से दोनों की मंदिर में शादी करा दी.

unique marriage in kushinagar
कुशीनगर में अनोखी शादी.

By

Published : May 22, 2021, 1:58 PM IST

Updated : May 22, 2021, 2:13 PM IST

कुशीनगर:कसया थाना क्षेत्र के भठई बाबू में शुक्रवार को एक प्रेमी को अपने प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया. प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देख पहले ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर दी और बाद में दोनों की एक मंदिर में शादी करा दी गई. प्रेमी ने तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

मिली जानकारी के अनुसार, कसया थाना क्षेत्र के भठई बाबू गांव का रहने वाले 22 वर्षीय लड़का अमित राजभर और निशा गुप्ता एक-दूसरे से प्रेम करते थे. शुक्रवार की बीती रात प्रेमी अमित अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चोरी-छिपे गया हुआ था. दोनों एक साथ आपत्तिजनक हालत में थे, तभी लड़के की मौजूदगी की भनक लड़की की मां को हो गई. लड़की की मां ने शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देख मारने-पीटने लगे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें:प्रेमिका का प्रण... जिद रहेगी या फिर जाएगी जान

लड़का और लड़की दोनों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है और दोनों एक दूसरे के साथ रहने को राजी थे. इसलिए गांव के कुछ संभ्रान्त लोगों ने दोनों के परिजनों को समझाया और सबकी रजामन्दी से मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपने साथ थाने ले आई, जहां प्रेमी ने अपने साथ किए गए मारपीट के विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें:लड़की के घरवाले नहीं माने तो टॉवर पर चढ़ा प्रेमी, परिजनों ने कराया निकाह

प्रेमी से मारपीट में पुलिस ने दर्ज किया एन.सी.आर.

थानाध्यक्ष कसया ने ईटीवी भारत को बताया कि दोनों बालिग हैं. इसलिए दोनों की शादी हो गई हैं. वहीं लड़के ने ग्रामीणों द्वारा किए गए मारपीट के विरुद्ध तहरीर दी हैं, जिसमें एन.सी.आर. दर्ज कर लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं.

Last Updated : May 22, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details