कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र के एक गांव में बुधवार को दुष्कर्म के आरोपी युवक ने शौच के लिए गई युवती की पिटाई कर दी. पीड़िता के पिता ने थाने में लगाई न्याय की गुहार लगाई है. दो साल पहले आरोपी युवक पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसका मामला जनपद न्यालय के विशेष पॉस्को कोर्ट में चल रहा है.
रेप पीड़िता को गवाही देना पड़ा भारी, आरोपी ने पीटा - victim beaten in Kushinagar
कुशीनगर में बुधवार को दुष्कर्म के आरोपी युवक ने शौच के लिए गई नाबालिग पीड़िता की पिटाई कर दी. पीड़िता के पिता ने थाने में लगाई न्याय की गुहार लगाई है.
दुष्कर्म का आरोपी ने मारपीट की
मंगलवार को पीड़िता ने कोर्ट में आरोपी के खिलाफ गवाही दी. पीड़िता के गवाही से नाराज आरोपी ने बुद्धवार की देर शाम शौच के लिए गई लड़की से मारपीट की. पीड़िता ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया. पीड़िता के घरवालों ने रामकोला थानाक्षेत्र में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. मामले में जब एसएचओ रामकोल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद था, जिस कारण बात न हो सकी.