उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने ही पहुंचा रहे सरकार नुकसान, पढ़िये कैसे खिला रहे 'गुल' - एआरटीओ कुशीनगर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सरकारी विभाग प्रदेश सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. दो विभागों में किराए पर ली गईं गाड़ियों का संचालन कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जानिए इन गाड़ियों के संचालन में किस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

etv bharat
सरकारी विभाग सरकार को लगा रहे चूना.

By

Published : Dec 4, 2020, 9:51 AM IST

कुशीनगर: जिले में दो सरकारी विभाग नियमों का उल्लंघन कर प्रदेश सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं. विभागों में किराए पर ली गईं गाड़ियों का संचालन कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. एआरटीओ के मुताबिक बिना टैक्सी परमिट के सरकारी विभागों में वाहनों को रखना और उनका भुगतान करना नियमों का उल्लंघन है.

बिना टैक्सी परमिट के चल रहे वाहन
जिले के पंचायती राज और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को सफलता के साथ संचालित करने के लिए एक संस्था से अनुबंध के आधार पर बड़ी संख्या में वाहनों को लिया गया है. खास बात यह है कि किराए पर लिए गए ज्यादातर वाहनों के पास टैक्सी परमिट ही नही है. इसके बावजूद वाहनों के किराए का भुगतान लगातार किया जा रहा है.

सरकारी विभाग कर रहे नियमों का उल्लंघन
पंचायती राज विभाग में दो दर्जन से अधिक वाहन योजनावार लगाए गए हैं. आरोप है कि इनका ब्योरा सूचनाधिकार कार्यकर्ताओं के मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. विभागीय सूत्र बताते हैं कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए विभाग के कुछ खास लोगों को वाहन संचालित करने का अनुबंध दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने नियमों का पालन कर अनुबंध तो किया है, लेकिन किराए पर लिए गए वाहनों में ज्यादातर के पास टैक्सी परमिट ही नहीं है.

एआरटीओ ने बताए ये नियम
एआरटीओ संदीप कुमार पंकज ने बताया कि शासनादेश के अनुसार किसी भी सरकारी विभाग में बिना टैक्सी परमिट के कोई वाहन किराये पर नहीं लिया जा सकता है. विभाग नियम विपरीत जाकर वाहनों का अनुबंध करके भुगतान कर रहा है तो उसके विरुद्ध टैक्स चोरी से जुड़े नियमों के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details