कुशीनगर :संयुक्त जिला अस्पताल में बुधवार को एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी और जमकर हंगामा किया. वार्ड में लगे उपकरण तोड़ दिए. काफी देर तक अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
4 वर्षीय बच्चा पीआईसीयू में था भर्ती :पडरौना के बसाहिया बनबीरपुर निवासी फिरोज के 4 वर्षीय बेटे को तेज बुखार था. घरवाले उसे लेकर 29 सितंबर को जिला अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया. उसकी तबीयत बुधवार रात को अचानक बिगड़ गई. इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई.
इलाज में लापरवाही का आरोप :बच्चे की मौत के उसकी मां ने इसकी जानकारी घरवालों को दी. कुछ ही देर बाद 20-25 की संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर कृष्ण मुरारी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी. पीआईसीयू वार्ड में तोड़फोड़ से तीमारदारों में अफरातफरी मच गई, परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान करीब आधा घंटे तक अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित रही.
वेंटिलेटर मशीन, मॉनिटर और ऑक्सीजन चेंबर तोड़ा :गुस्साए परिजनों ने वार्ड में बेड नंबर-4 की वेंटिलेटर मशीन, मॉनिटर, सिरिंज पंप, ऑक्सीजन चेंबर तोड़ दिया. हंगामे और तोड़फोड़ के समय वार्ड में 30 बच्चे भर्ती थे. उपद्रव के कारण भर्ती बच्चे डर गए. स्वास्थ्यकर्मी की सूचना पर पहुंची रविंद्रनगर पुलिस ने नाराज लोगों को वार्ड से बाहर निकाला. इसके बाद मामला शांत हुआ.