उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Nikay Chunav:कुशीनगर में सपा ने नगर पालिका और पंचायतों के उम्मीदवारों की सूची की जारी - नगर निकाय चुनाव

कुशीनगर जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सोमवार को अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

कुशीनगर
कुशीनगर

By

Published : Apr 17, 2023, 3:42 PM IST

कुशीनगर:उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का सोमवार को अंतिम दिन है. कुशीनगर जिले में नामांकन के अंतिम दिन भी पार्टियों से जुड़े नगर पालिका और नगर पंचायत के कई उम्मीदवारों की लिस्ट रविवार को जारी हुई. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को दिन में ही कई प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. जबकि समाजवादी पार्टी ने जिले की 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नामों की सोमवार को घोषणा की. जिसमे 3 नगर पालिका और 10 नगर पंचायत सदस्यों के नाम शामिल हैं.

नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशियों की अंतिम सूची.


कुशीनगर सपा जिलाध्यक्ष मुहम्मद शुकुरुलाह अंसारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है. इसके अनुसार कुशीनगर नगर पालिका से मुन्नी देवी, पडरौना नगर पालिका से हैदर अली रायनी और हाटा नगर पालिका से रामानंद सिंह सैंथवर को पार्टी ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की तरफ से 10 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी के रूप में रामकोला नगर पंचायत से आशा देवी, सुकरौली नगर पंचायत से सरिता सिंह, छितौनी नगर पंचायत से रमेश गुप्ता, मथौली नगर पंचायत से राकेश यादव उर्फ भोला, फाजिलनगर नगर पंचायत से रहमत अली अंसारी, तमकुही राज नगर पंचायत से नियमतुल्लाह अंसारी, दुदही नगर पंचायत से परमानंद, सेवरही नगर पंचायत से सोनम देवी, कप्तानगंज से रीना जैसवाल और खड्डा से पुष्पा को टिकट मिला है. इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details